एंटी टाइम तरंगे और विश्व सेवा
बाबा ने कहा है जो विश्व सेवा करेगा वह विश्व महाराजा बनेगा और नए बच्चे भी नंबर लें सकते है । यह भी इशारा दिया है कि मंसा सेवा पर विशेष ध्यान देने से होगा ।
सभी राजयोगी विश्व सेवा के कार्य में लगे हुए है परन्तु 81 साल में अभी तक 20-25 लाख लोगो को हम राजयोगी बना सके है । सवाल उठता है आखिर विश्व की सेवा कैसे करें कि सभी जल्दी जल्दी भगवान को पहचान सके ।
हमारे दिमाग में एक ऐसा केन्द्र है जिस से एंटी टाइम तरंगे निकलती है जो एक क्षण में कहीं भी पहुंच जाती है और तुरंत परिवर्तन आरम्भ कर देती है । इन तरंगो का प्रयोग हमें सीखना चाहिऐ ।
अगर हम भारत के लोगो का जीवन बदलना चाहते है तो हमें भारत के प्रधान मंत्री को तरंगे देनी चाहिऐ । प्रधान मंत्री की सोच सारे भारत को प्रभावित करती है । प्रधान मंत्री देश के कल्याण के लिए सोचता रहता है । इसलिए प्रधान मंत्री की फोटॊ कल्पना में देखो और बीच में बाबा या इष्ट को देखो और बाबा को कहो आप प्यार के सागर है प्यार के सागर है शांति के सागर है शांति के सागर है । ये तरंगे प्रधान मंत्री को पहुंचेगी और वह ऐसी कल्याणकारी स्कीमें बनाएगा जिस से पूरा भारत खुशहाल बनेगा ।
ऐसे ही दूसरे देशो के प्रधान ममंत्रियो को जिन्हे आप ने टी .वी याँ अखबार आदि में देखा है उन्हे तरंगे दो । आप की इन तरंगो से वह प्रेरित होगे और अपने देश के लिए कल्याण का सोचेंगे और विश्व बदलने लगेगा ।
भारत के प्रधान मंत्री को सामने देखो और मन में कहो आप जैसे विश्व के सभी प्रधान मंत्री शांत स्वरूप है, प्रेम स्वरूप है, आप सभी कल्याणकारी है । ऐसा करते समय बाबा को भी बीच में रखना है । आप के यह विचार एंटी टाइम तरंगे बन कर सभी प्रधान मंत्रियो और उनसे जुड़े सभी व्यक्तियों को प्रेरित करेगे । इस विधि से आप के विचार विश्व की प्रत्येक आत्मा को प्रभावित करेगे ।
ये तरंगे व्हा्ट्सअप ग्रुप की तरह सब को पहुचती है । सभी प्रधान मंत्री एक ग्रुप है ।
अब भारत के राष्ट्रपति को सामने इमर्ज करो और कहो आप जैसे विश्व के सभी राष्ट्रपति शांत स्वरूप है, प्रेम स्वरूप है कल्याणकारी है । क्योकि आप बाबा को याद करते हुए ये कह रहें हैं तो बाबा की शक्ति आप की एंटी टाइम तरंगो में प्रवेश कर जाती हैं और पूरे विश्व की आत्माओ को प्रेरित करती हैं तथा राष्ट्रपति कल्याणकारी कानून बनाते हैं और कल्याणकारी स्कीम पास करते हैं ।
अपने राज्य का कल्याण करने लिए अपने राज्य के मुख्यमंत्री को तरंगे दे । मुख्य मंत्री अपने राज्य को प्रभावित करेगा ।
अपने जिले का कल्याण करने के लिए अपने जिले के डिप्टी कमीशनर को तरंगे दो । आप अपने क्षेत्र में जो करवाना चाहते हैं तो डी . सी को कल्पना में कहे । आप के विचार उस तक पहुंचेगे और वह सही कार्य करेगा ।
शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अपने क्षेत्र के शिक्षा मंत्री और विश्व विद्यालयो के वाइस चांसलरस को तरंगे दो । आप के विचार उन्हे शिक्षा में सुधार के लिए प्रेरित करेगे ।
कानून व्यवस्था को सुधारने लिए राज्य के पोलीस डायरेक्टर और ग्रहमंत्री को बाबा के सामने रखते हुए तरंगे दो । आप के विचार उन्हे प्रेरित करेगे और कानून का पालन करेगे ।
दुनिया में कोई भी सुधार आप चाहते हैं, उस काम के लिए कौन जिम्मेवार हैं उन्हे तरंगे देते रहो । आप के मनचाहे कार्य होने लगेगे ।
हिमालय में बैठे योगी आज भी अपने योग बल से विश्व को प्रेरित कर रहें हैं ।
ऐसे ही आप भी विश्व में किसी ना किसी को प्रेरित करते रहो जी ।
आप जितने लोगो को प्रेरित करते हैं उतने क्षेत्र के राजा बनेगे ।
यह संसार मेल और फीमेल से बना हैं ।
बाबा को सामने देखतें हुए कहें विश्व की सभी बहिनें आप शांत स्वरूप हैं प्रेम स्वरूप हैं । आप का यह संकल्प विश्व की सभी बहिनो को पहुंचेगी ।
बाबा को याद करते हुए कहें विश्व के सभी भाई आप शांत स्वरूप हैं, प्रेम स्वरूप हैं और विश्व के भाइयो की लंबी लाइन अपने सामने देखे । आप का संकल्प विश्व कि हरेक आत्मा को पहुंच रहा हैं ।
उपरोक्त दो विधियां सर्व श्रेष्ट हैं । इस से आप का प्रत्येक संकल्प विश्व की प्रत्येक आत्मा को माइंड की एंटी टाइम तरंगो के कारण से मिलता रहेगा । इन तरंगो पर खोज की जरूरत हैं । परन्तु यह सचमुच में पहुचती हैं । आप को संशय में नहीँ होना की ऐसे कैसे होता हैं । इस विधि से आप मनसा सेवा करो देखना एक दिन में ही बहुत अच्छा लगेगा । आप के ये संकल्प बहुत गहरे तल पर काम करते हैं । उन लोगो को शब्द तो समझा नहीँ आएंगे परन्तु उन्हे अच्छा अच्छा लगेगा, खुशी होगी, कल्याणकारी विचार उठने लगेगे ।