भगवान के बिंदु रूप का अभ्यास करते हुए जो संगीत में डूब जाता है उसे संगीत से बदला जा सकता है ।
मोजार्ट के पियानो सोनाटा K 448 को सुनने से मिर्गी के मरीज में दौरों की संख्या कम हो जाती है ।
कोई कितना भी बीमार क्यों ना हो वह संगीत पर प्रतिक्रिया देता है ।
मधुर संगीत योग की तरह कार्य करता है ।
संगीत भावनात्मक असंतुलन को जीत लेता है ।
चाहे कुछ भी रोग हो संगीत मस्तिष्क को प्रभावित करता ही है ।
जो लोग हृदय रोग से पीड़ित है उन्हे भगवान के बिंदु रूप को याद करते हुए निम्न गीत सुनने चाहिये ।
तोरा मन दर्पण कहलाए - काजल फिल्म
राधिका तूने बांसुरी चुराई -.बेटी बेटे फिल्म ।
झनक झनक तेरी बजे पायलिया- मेरे हजूर फिल्म
-ओ दुनिया के रखवाले - बैजू बावरा फिल्म ।
मुहब्बत की झूठी कहानी पर रोए - मुगले आजम फिल्म
सिर दर्द को ठीक करने लिये भैरव संगीत सुनना चाहिये । इस संगीत से संबंधित निम्न गाने सुनने चाहिये तथा भगवान को भी याद करते रहना चाहिये ।
मोहे भूल गए सावरिया - बैजू बावरा फिल्म
राम तेरी गंगा मैली -टाईटल सॉंग
पूछो ना कैसे मैने रैन बिताई - फिल्म तेरी सूरत मेरी आंखे
सोलह वर्ष की बलि उम्र को सलाम - फिल्म एक दूजे के लिये